Tinde Hari Sabji for Health | टिंडे हरी सब्जी स्वास्थ्य के लिए




टिंडे का नाम हरी सब्जियों में ही लिया जाता है. ये टिंडे की सब्जी  हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है. ये सब्जी सस्ती होने के साथ साथ हर जगह उपलब्ध भी है. पेट में होने वाली अनेक बिमारियों का इलाज इन्ही टिंडों में निहित है.


टिंडे की सब्जी के लिए आवश्यक सामग्री:


टिंडे – ५०० ग्राम, घी – १०० ग्राम, नमक व् लाल मिर्च – स्वादानुसार, हल्दी – १ चम्मच, धनिया १ चम्मच, सौंफ – आधा चम्मच, अमचुर – १ चम्मच, गर्म मसाला – २ चम्मच, जीरा काला – १ चम्मच.
 
टिंडे हरी सब्जी स्वास्थ्य के लिए
टिंडे हरी सब्जी स्वास्थ्य के लिए

टिंडे की सब्जी बनाने की विधि:

सर्वप्रथम टिंडों को छील कर धो लें और फिर उनको अपने मनपसंद आकार में का लें. इनके चार टुकड़ों को इस पारकर करें की ये आपस में जुड़े रहे. नमक, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया, सौंफ, आमचूर, गर्म मसाला तैयार करके टिंडों में भरते जाओ. अब घी को कडाही में डाल लार गर्म करो और टिंडों को इसमें डाल डाल कर, अच्छी तरह पका लें. पकने के बाद इनको निचे उतार लो. ये हो गई आपकी सेहतमंद व स्वादिस्ट टिंडे किस सब्जी. 
 
Tinde Hari Sabji for Health
Tinde Hari Sabji for Health
Tinde Hari Sabji for Health, टिंडे हरी सब्जी स्वास्थ्य के लिए, Tinde,  Hari Sabji, for Health,  टिंडे, हरी सब्जी, स्वास्थ्य के लिए, Tinde bhi hari sabji hi hote hai. Inke andr bhi parchor matra mein vitamins or dusre khanij lavan paaye jaate hao humare swasthy ke bahut hi fayde mand hote hai. Isiliye humko tinde ki sabji jaroor khani chahiye for our health.


YOU MAY ALSO LIKE


शाही पनीर कैसे बनाये





मसाला डोसा
गायत्री मन्त्र विधि और उसके फायदे



शाही कोफ्ते का लजीज स्वाद स्वादिस्ट पठानी कोफ्ता का जायका

 सुखी अरवी एक चटपटी सब्जी

No comments:

Post a Comment

All time Hot