Malaai Sandwich Kaise Banaayen | मलाई सैंडविच कैसे बनाएं




मलाई सैंडविच बहुत ही स्वादिस्ट और मजेदार व्यंजन है. सभी इसी को पसंद करते है. ऐसा कोई नहीं जो इसको पसंद नहीं करता हो.


मलाई सैंडविच बनाने के लिए सामग्री: ढूध – २५० ग्राम, असिस्टेंट – १ बूंद, चीनी – १ चम्मच, मैदा – १ चम्मच, बेकिंग पाउडर – १/२ चम्मच, लेमन कलर – १/२ चम्मच, बड़ी इलाइची – १
 
मलाई सैंडविच कैसे बनाएं
मलाई सैंडविच कैसे बनाएं

मलाई सैंडविच बनाने की विधि: पहले ढूध को उबाल लें और तब उसमें एक बूंद असिस्टंट डाल दें. अब इसको किसी पतले कपडे में डाल दो और इसको निचौड़ दो. अब इसको १ घंटे तक सूखने तक छोड़ दो. अब पनीर को आटे की तरह गूंथ लो. मैदा और बेकिंग पाउडर को अच्छी तरह मिलकर गूंथ लो. अब इसमें रंग भी मिला दो. इसकी अब छोटी छोटी गोलियां बना लो और उन सब को हथेली पर रख कर गोलियां को थोडा सा दबा कर चपटी बन लें.

चीनी के गर्म पानी के शिरे में सैंडविच को डाल दो.५ मिनट तक दुबे रहने दो और बाद में इन्हें फिर आग पर रख दें. पकने के बाद इनको निचे उतार कर ठंडा कर लें. ये हो गया आपका मलाई सैंडविच तैयार. खाइए और खिलाइए.


 
Malaai Sandwich Kaise Banaayen
Malaai Sandwich Kaise Banaayen



 Malaai Sandwich Kaise Banaayen, मलाई सैंडविच कैसे बनाएं, Malaai Sandwich,  Kaise Banaayen Sandwich Malaai wala, मलाई सैंडविच, कैसे बनाएं सैंडविच मलाई वाला
Swadist malaai sandwich banaiye or sabko khilaye is malaai sandwich ko. Malaai sandwich bahut hi majedaar vyanjan hai.



YOU MAY ALSO LIKE


स्पेशल खोए काजू की सब्जी





 आलू मटर पुलाव नमकीन चावल
 दाल तरकारी लाजवाब स्वाद



शाही कोफ्ते का लजीज स्वाद स्वादिस्ट पठानी कोफ्ता का जायका

 सुखी अरवी एक चटपटी सब्जी

All time Hot