Padhaai Mein Safalta ke Upay | पढ़ाई में सफलता के उपाय | Success in Study In Hindi




ऐसा  कोई भी विद्यार्थी नही होगा जो पढ़ाई में आगे नहीं बढ़ना चाहता होगा। सभी मेहनत भी बहुत करते है।  लेकिन सफलता हर किसी को नही मिलती।  यहां कुछ उपाय बताये जाये रहे है जिसके पालन से विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर सकते है।
Success in Study In Hindi
Success in Study In Hindi

) हमेशा आगे रहो -- मतलब कि कक्षा में आगे बैठने से शिक्षको की नजरो में रहने से अध्यापक के द्वारा बताई गई बातों पर ध्यान रहता है और आपसी बातचीत व् मन की चंचलता से भी बचा जा सकता है।  सभी विद्यार्थी तो आगे नही बैठ सकते लेकिन सभी आगे बढ़ने का दृढ संकल्प तो ले ही सकते है।
पढ़ाई में सफलता के उपाय
पढ़ाई में सफलता के उपाय
) पढ़ के जाना -- कक्षा में जो अध्याय पढ़ा जाना है उसको पहले से ही थोड़ा सा पढ़ के जाना चाहिए  वह अध्याय अच्छी तरह समझ में जाता है।

) पॉइंट वाइस  ढंग से याद करना -- जटिल विषयो को बिन्दुओ के रूप में (पॉइंट वाइस ) याद करने से वह जल्दी याद होता है और लम्बे समय तक याद भी रहता है।  इस प्रकार लिखने से अध्यापक अंक भी अच्छे से देता है।

) मुश्किल विषयों को रिकार्ड करके सुने -- जो विषय ज्यादा मुश्किल लगे उनको अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके बड़े ध्यान से सुने , इससे भी जल्दी याद होता है।
Padhaai Mein Safalta ke Upay
Padhaai Mein Safalta ke Upay

) समझ कर पढ़े -- रट्टा लगा कर नहीं पढ़ना चाहिए।  किसी बात को अच्छी तरह समझकर उसके बारे में अपनी जानकारी बढ़ाने के लिया पढ़े।  समझकर याद किया हुआ लम्बे समय तक याद रहता है।

) सार ग्रहण करें -- किसी भी विषय के मूल सिध्दांत को या सार बात को याद रखे।

) अनजानी बातों को जानी बातों से जोड़कर याद करना , यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है याद करने का।

) प्रश्न करें -- जो पाठ याद किया है उसके बारे में स्वंय अलग -अलग ढंग से कई प्रश्न बनाये इससे पाठ सहज में याद रह जाता है।

) लिखावट सुंदर व् गति तेज व् अक्षरों की बनावट अच्छी हो।  इसक लिए लिखने का अभ्यास छोड़े व् साथ ही पढ़ने की गति भी ज्यादा होनी चाहिए।

१०कठिन लगने वाली विषय की किताब को साफ कपड़े में लपेट कर तकिये के नीचे रखकर सोने से भी लाभ होता है।

११) देर रात तक नही पढ़ना चाहिए।  रत को से बजे तक पढ़ाई करके सो जाना चाहिए।  सुबह जल्दी उठकर पढाई करनी चाहिए।  ज्यादा लाभ होता है।  




YOU MAY ALSO LIKE


Power and Memory Enhancement





शिष्टाचार की बातें
अदरक के लाभ



Software Developer View Company Reality Check

Microsoft Headquarters Employees

No comments:

Post a Comment

All time Hot