Adrak se Vibhinn Bimariyon ka Ilaaj | अदरक से विभिन्न बिमारियों का इलाज



अपच

भोजन से पहले ताजा अदरक रस निम्बू रस व् सेंधा नमक मिलाकर लें एव भोजन के बाद इसे गुनगुने पानी से लें।  यह प्रयोग कब्ज का नाश करता है व् पेट को साफ करता है।
 
Adrak se Vibhinn Bimariyon ka Ilaaj
Adrak se Vibhinn Bimariyon ka Ilaaj

दूसरा प्रयोग , अदरक सेंधा नमक व् काली मिर्च की चटनी बनाकर भोजन से पहले लेने से भी पेट के व् अपच की परेशनी दूर होती है।
 

खांसी जुकाम व् दमा

अदरक रस व् शहद १० -१० ग्राम दिन में बार सेवन करें।  निम्बू का रस बून्द डालें , और भी फायदेमंद होगा।
 
अदरक से विभिन्न बिमारियों का इलाज
अदरक से विभिन्न बिमारियों का इलाज

बुखार

तेज बुखार में अदरक का -१० ग्राम रस एव बराबर मात्र में शहद मिलकर चाटने से बुखार में आराम होता है।  वायरल बुखार , जुकाम , खांसी  के साथ बुखार होने पर तुलसी के १० -२० पत्ते व् काली मिर्च सा - दाने २५० ग्राम पानी में डालकर - ग्राम सोंठ मिलकर उबाल लें स्वादानुसार मिश्री मिलकर हल्का गर्म होने पर (पिने योग्य गर्म ) पीलें।
 

वातदर्द

१० मि. ली. अदरक के रस में चम्मच घी मिलाकर  पीने से पीठ , कमर, जांघ आदि में वातदर्द  में राहत होती है।  


जोड़ों का दर्द

चम्मच अदरक रस - चुटकी सेंधा नमक व् हींग मिला के मालिश करने से जोड़ों के दर्द में आराम होता है।
 

गठिया

१० ग्राम अदरक छिल कर १०० ग्राम पानी में उबाल लें।  ठंडा होने उर शहद मिलकर पियें।  कुछ दिन लगातार दिन में एक बार लें।  यह प्रयोग वर्ष ऋतू व् शरद ऋतू में अवश्य करें।


गला बैठना

शहद में अदरक रस मिलाकर चाटने से बैठी आवाज खुलती है व् आवाज मधुर होती है।


YOU MAY ALSO LIKE


Power and Memory Enhancement





शिष्टाचार की बातें
अदरक के लाभ



Software Developer View Company Reality Check

Microsoft Headquarters Employees

No comments:

Post a Comment